Abhi Bharat

नालंदा : सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के आरोप में एक मेडिकल स्टोर समेत पांच दुकानो को एसडीओ ने किया सील

नालंदा में कोरोना वायरस को लेकर शहर के लोगों में संजीदगी नहीं देखी जा रही है, जबकि 24 घंटे के भीतर जिले में 63 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सरकार के गाइडलाइंस को पालन कराने के लिए जिला प्रशासन ने अब कड़ाई से पेश आना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में गुरुवार को एक मेडिकल स्टोर समेत पांच दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर एसडीओ के निर्देश पर सील कर दिया गया.

बता दें कि अनुमंडल पदाधिकारी जनार्दन अग्रवाल एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर इमरान परवेज के शहर रांची रोड, भरावपर, पुलपर, आलमगंज मोहल्ले में घूम-घूम कर दुकानों, राहगीरों को कोरोना को लेकर सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन कराते देखे गए. इतना ही नहीं जिस दुकान में सरकारी आदेशों का उल्लंघन करते पाया गया उन्हें सील करने का काम किया गया. वहीं राहगीरों को जो बिना मास्क पहने सड़कों पर घूम रहे थे उन का जुर्माना वसूलते हुए दो-दो मास्क भी दिये गए.

वहीं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शहर के रांची रोड स्थित विशाल मिशनरी स्टोर, भरावपर जिला परिषद में स्थित विष्णु ट्रेडर्स व पुलपर के हिन्द मेडिकल स्टोर सहित सरस्वती इंटरप्राइजेज एवं दिल्ली मार्केट दुकान को सील किया गया. उन्होंने बताया कि यह करवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील किया कि जब भी घरों से बाहर निकले बिना मास्क के नहीं निकले. इतना ही नहीं दुकान में भी जाएं तो मास्क पहनकर जाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. एक दुकान में पांच से अधिक लोग नहीं रहे तभी कोरोना जैसी बीमारी को दूर भगा सकते हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.