Abhi Bharat

नालंदा : वज्रपात से दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

नालंदा जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वज्रपात से शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गई.

पहला मामला नालन्दा थाना क्षेत्र के भट्ट बीघा गांव का है. जहां वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई. मृतक पप्पू चौधरी के (20) वर्षीय पुत्र विवेक कुमार है. घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि अचानक मौसम में बदलाव हो गया युवक अपने घर के छत पर सुख रहे मकई को उठाने गया. तभी अचानक आकाशीय बिजली युवक के ऊपर गिर गई. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया आनन-फानन में से इलाज के लिए विहार से सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. चीख-पुकार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया.

वहीं दूसरा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के मजीतपुर गांव का है. जहां खेत में भैंस चरा रहे किशोर की वज्रपात से मौत हो गई. मृतक अर्जुन यादव का (18) वर्षीय पुत्र रामाधीन कुमार है. घटना के संबंध में परिजनो ने बताया कि किशोर खेत में भैंस चरा रहा था तभी उसके ऊपर आकाशीय बिजली आ गिरी जिसके कारण किशोर गंभीर रूप से झुलस कर वहीं खेत में गिर गया. वहां मौजूद आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी किशोर के घर वालों को दी. आनन-फानन में रामाधीन कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. दोनों शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.