Abhi Bharat

नालंदा : घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर ऑटो पलटी, किसान की मौत

नालंदा में शनिवार को घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट गयी. जिससे ऑटो पर सावार एक किसान की मौत हो गयी. घटना हिलसा थाना इलाके के पभेड़ी मुख्य मार्ग में रेड़ी गांव के समीप की है. वहीं मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.

बताया जाता है कि घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर ऑटो गढ्ढे में पलट गयी, जिससे ऑटो पर बैठे किसान की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान पटना जिला के धनरुआ थाना क्षेत्र के छाती गांव निवासी अरविंद प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र अजित कुमार के रूप में हुई. वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.

घटना के संबंध में मृत्तक के परिजनों ने बताया कि मटर लेकर बिक्री करने के लिये ऑटो पर लादकर हिलसा सब्जी मंडी से रहे थे. तभी घने कोहरे के कारण ऑटो रेड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जबकि चालक पूर्व ही कूद कर मौके से भाग निकला. वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही हिलसा थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.