Abhi Bharat

नालंदा : तीज के मौके पर गंगा स्नान करने जा रही आशा कार्यकर्ता की मौत, पांच जख्मी

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां गुरुवार को हरितालिका तीज के मौके पर बिहारशरीफ से बख्तियारपुर गंगा स्नान करने जा रही एक आशा कार्यकर्ता की मौत सड़क हादसे हो गयी, जबकि हादसे में पांच अन्य महिला जख्मी हो गयी. जिन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना पटना जिले के करौटा जगदंबाथान के समीप घटी है.

मृतका सोहसराय थाना इलाके के मंसूरनगर मोहल्ला निवासी स्व चंदेश्वर दास की 50 वर्षीय पत्नी मीना देवी है. वह बिहारशरीफ सदर अस्पताल में आशा कार्यकर्ता के रूप में कार्य करती थी. जख्मी महिला ने बताया कि तीज के मौके पर टेम्पो से आठ महिलाएं गंगा स्नान करने बख्तियारपुर जा रही थी. इसी बीच फोरलेन पर आते ही तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टेम्पो खाई में पलट गयी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी को टेम्पो से बाहर निकाला गया और इलाज के स्थानीय अस्पताल न जाकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने मीना देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं जख्मी सन्नू देवी, आशा देवी, नीतू कुमारी, अंजू कुमारी और किरण देवी को इलाज के बाद विम्स रेफर कर दिया गया.

थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि ऑटो और बाइक टक्कर में महिला की मौत हुई है. जबकि पांच को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. पोस्टमार्टम करवाकर आगे की प्रक्रिया की जाएगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.