Abhi Bharat

मोतिहारी : केसीसी ऋण की फसल बीमा को लेकर कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

मोतिहारी से बड़ी खबर है, जहां केसीसी धारक किसानों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. बिहार में केसीसी ऋण का फसल बीमा नहीं होने से यहां के किसान लगातार कर्ज में डूबते जा रहे हैं, जबकि केसीसी ऋण का फसल बीमा नहीं होने के कारण दी मोतिहारी सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के 72 करोड़ रुपए का केसीसी ऋण एनपीए हो चूका है. किसानों एवं बैंक की उपरोक्त समस्याओं को लेकर दी मोतिहारी सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है. मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ने लिखा है कि पूरे देश में केसीसी ऋण का फसल बीमा खाते से प्रिमियम की राशि काटकर की जाती है. जबकि बिहार में उपरोक्त नियम लागू नहीं है. बिहार सरकार यहां के किसानों को मुख्यमंत्री फसल सहायता योजना के तहत प्रति हेक्टेयर अधिकतम दस हजार रुपए की सहायता राशि देती है‌. जबकि प्रति हेक्टेयर कृषि लागत पचास हजार रुपए से ज्यादा है.

दी मोतिहारी सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक का केसीसी ऋण माफ करें सरकार

बिहार में केसीसी ऋण का फसल बीमा योजना लागू नहीं रहने से विभिन्न बैंकों द्वारा दिए गए सभी किसान क्रेडिट कार्ड धारी किसानों का ऋण खाता एनपीए हो गया है. ज्ञापन में सुदर्शन प्रसाद सिंह ने आगे लिखा है कि किसानों का ऋण खाता एनपीए होने से मोतिहारी सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक की स्थिति खराब हो गई है. इसके कारण बैंक बंद होने के कगार पर है.

कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किसानों एवं बैंक के हित में बिहार में केसीसी फसल बीमा लागू करने एवं मोतिहारी सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक को वित्तीय घाटे से उबारने के लिए इस बैंक द्वारा दिए गए केसीसी ऋण को माफ किए जाने की मांग की है. दी मोतिहारी सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उपरोक्त समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की मांग की है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.