Abhi Bharat

चाईबासा : झीकपानी प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी पर सरकारी आदेश नहीं मानने का लगा आरोप, ग्रामीणों नें उपायुक्त से की शिकायत

चाईबासा में झीकपानी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा सरकारी आदेश मानने के बजाय ग्रामीणों को उलटे जेल भेजने की धमकी दे रहें हैं, जबकि साई सपंज कंपनी के मालिक द्वारा जिस सड़क पर भारी मालवाहक वाहन चलने पर रोक लगी है, उस सड़क पर भारी मालवाहक चलवा रहें है तथा क्षेत्र में दूषित प्रदूषण फैला रहें है. इसी मामले को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय क्रान्तिकारी आदिवासी महासंघ के बैनर तलें विरोध प्रदर्शन करते हुए झींकपानी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी के विरूद्व कार्रवाई को लेकर उपायुक्त से मांग की है.

इस सबंध में बताया गया कि 07 दिसबंर को ग्राम नवागांव अन्तर्गत साई स्पंज कम्पनी प्रबंधन द्वारा (क) ग्रामीण सड़क पर 12 टन से ज्यादा भारी माल वाहक चलाने (ख) काला प्रदूषण छोड़ने एवं (ग) पांच डीप बोरिंग कर कारखाना चलाने का विरोध में ग्रामीण पूर्व में उपायुक्त चाईबासा को सूचना देकर आरईओ सड़क में भारी वाहन पर रोक के लिए आधा सड़क पर बैनर लगा दिया, इससे भारी माल वाहक 10-12 ट्रक सड़क में खड़ा हो गया. वहीं 08 दिसबंर को झींकपानी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी दोनों दल बल के साथ जाकर ग्रामीणों को जेल भेजने कि धमकी देकर सभी खड़ी गाड़ियों को कम्पनी के अन्दर घुसवा दिया. जब आरईओ सड़क में 12 टन से ज्यादा भारी माल वाहक गाड़ी नहीं चलना है. आरईओ विभाग द्वारा उपायुक्त को लिखा पत्र का छायाप्रति संलग्न). इसका प्रति झींकपानी थाना प्रभारी को भी दिया गया है फिर भी दोनों सरकारी पद पर रहकर कानून का अनुपालन करने की जगह कम्पनी प्रबंधन से मोटी रकम लेकर REO सड़क का नियमों को अनदेखी कर ग्रामीणों द्वारा उचित मांगी को डरा धमका कर अपने पद का दूरुपयोग किया है. मेरे द्वारा झींकपानी BDO को दोपहर समय 1.00 बजे एवं 2:39 बजे और थाना प्रभारी को 3:21 बजे दोनों को अपने मोबाइल से फोन कर संम्पर्क किया परन्तु फोन नहीं उठाया जो एक जनप्रतिनिधि का सम्मान का अपमान है. साथ ही सरकार द्वारा बनाए गए कानुनों को अनुपालन कराने की जगह पर उसका उल्लंघन किया है. वहीं झींकपानी के तक्ता बाजार में दिनांक 25.11.2023 से अनुमण्डल पदाधिकारी से बिना अनुमति मिले एक अश्लील ओपेरा का आयोजन रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक कराया गया. इसके विरोध में आवेदन पत्र थाना प्रभारी झींकपानी के नाम जिसमें मुखिया, उपमुखिया, वार्ड सदस्य हस्ताक्षर कर विरोध दर्ज किया था, क्योंकि यह कार्यकम समाज के हित में नहीं था. लेकिन BDO और थाना प्रभारी दोनो यहां से भी मोटी रकम लेकर कार्यकम करीब 10 दिन कराया और हम जन प्रतिनिधियों का विरोध का सम्मान नहीं किया गया. BDO और थाना प्रभारी दोनों को फोन किया गया था, मगर फोन नही उठाया जो जन प्रतिनिधियों का सम्मान के विरूद्ध है. वहीं प्रखण्ड कार्यालय में जिला परिषद सदस्य के लिए अलग से एक ऑफिस हेतू जिला परिषद 50 सिंहभूम के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय पर सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारीयों को पत्राचार कर एक कमरा का व्यवस्था कराने का निर्देश प्राप्त है, परन्तु झींकपानी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने इसका अनुपालन आज तक नहीं किया है.

इसके अलावा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कहीं भी मुझकों प्रखण्ड विकास पदाधिकारी झींकपानी द्ववारा निमंत्रण नहीं दिया और थाना प्रभारी झींकपानी भी झण्डोत्तलन एवं समाजिक बैठक में कभी भी निमंत्रण नहीं दिये और फोन करने पर फोन रिसिव नहीं करते हैं, जो एक जनप्रतिनिधि का सम्मान का विरुद्ध है. इन तीनों बिंदुओं को जनहित में ध्यान में रखते हुए साई स्पंज कम्पनी प्रबंधन को नियम विरूद्ध कारखाना चलाकर ग्रामीणों को परेशान करना, जेल भेजने की धमकी देना प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी जो अपने पद का दुरूपयोग कर जन एवं कानून विरोधी कार्य करने और जन प्रतिनिधियों का सम्मान नहीं करने के विरूद्ध में मंगलवार को नवागांव झींकपानी से पद यात्रा कर उपायुक्त चाईबासा को ज्ञापन दे रहे हैं और BDO एवं थाना प्रभारी झींकपानी के उपर कानूनी कारवाई किया जाये ताकि क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नियम कानून के साथ समाज और क्षेत्र हित में विकास का काम हो. इस सबंध में मुख्य सचिव, झारखण्ड सरकार रांची
सचिव पंचायती राज विभाग, झारखण्ड सरकार रांची, उपविकास आयुक्त, चाईबासा, प० सिंहभूम को जॉन मिरन मुण्डा जिला परिषद सदस्य झींकपानी द्वारा पत्र भेजा गया है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.