Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में धूमधाम से मना पीड़िया व्रत

सीवान में बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न गांवो में लड़कियों ने पीड़िया का व्रत रखा. भाई बहन के लिए मनाए जाने वाला त्योहार पीड़िया गुरुवार के दिन बहनों द्वारा विधि विधान से मनाया गया. रुद्र व्रतधारी बहनों द्वारा एक माह पूर्व से लगाए जा रहे पीड़िया को गुरुवार सुबह पूरे विधि विधान से यमुनागढ़ देवी मंदिर स्थित तालाब में विसर्जित किया गया.

अपने भाइयों की खुशहाली, लंबी उम्र, सुख समृद्धि की कामना के बोलचाल की भाषा में पीड़िया के नाम से प्रचलित रुद्र व्रत का समापन बहनों ने आपस में चिऊड़ा एवं मिठाई का आदान-प्रदान करने के पश्चात व्रत का पारण किया. इससे पूर्व बहनों ने रात्रि जागरण कर गीतों के माध्यम से पीड़िया पूजा की. इसकी शुरुआत गोवर्धन पूजा के दिन से ही हो जाती है. गोवर्धन पूजा के गोबर से ही घर के दीवारों पर छोटे-छोटे पड़ों के आकार में लोकगीतों के माध्यम से पीड़िया लगाई जाती है. इस दौरान लड़किया घर की बुजुर्ग महिलाओं से अन्नकूट से कार्तिक चतुर्दशी तक छोटी कहानी एवं कार्तिक पूर्णिमा से अगहन अमावस्या तक सुबह स्नान कर बड़ी कहानी सुनती है.

गुरुवार को व्रत के दिन छोटी-बड़ी दोनों कथाएं बहनों ने सुनकर तक पश्चात व्रत में नए चावल एवं गुण का रसियाव के साथ जितने भाई उतने सोलह धान सोरहिया ग्रहण किया. रात भर पौड़ी पौराणिक भक्ति गीत गाई सुबह तीन चार बजे से अलग-अलग टोली के साथ डीजे आदि के धुन पर थीरकते हुए व्रती यमुनागढ़ देवी मंदिर स्थित तालाब के किनारे पहुंची और उसमे पीड़िया प्रवाहित कर भगवान भास्कर की आराधना की. यमुना गढ़ देवी मंदिर परिसर में व्रतियों की भारी भीड उमड़ पड़ी. पूरा परिसर में मेला का दृश्य हो गया था. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.