कैमूर : घास काटने गई दो महिलाओं पर गिरा आसमानी कहर, एक की मौत दूसरी की हालत गंभीर

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां खेत मे घास काटने गयी दो महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिर गयी. जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के भैसही सिवाना की है. घायल महिला को भगवानपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि मृतक महिला परमालपुर गांव की प्रभु पाल की 40 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी है, वहीं घायल महिला उसी गांव की स्व सुरेंद्र पाल की पत्नी आरती कुंवर (50 वर्षी बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगो की काफी भीड़ जुट गई और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
वहीं घटना की सूचना पाकर भगवानपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भभुआ सदर अस्पताल भेजा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.