Abhi Bharat

कैमूर : चैनपुर पुलिस ने पिकअप के तहखाने से 636.87 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

कैमूर जिला के चैनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर हजरा पुल से बीते मध्य रात्रि को शराब खेप पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस ने शराब लेकर आ रहे एक पिकअप के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर पिकअप जब्त कर लिया.

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी के तरफ से एक पिकअप में भारी मात्रा में शराब लाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने हजरा पुल पर यूपी के तरफ से आ रहे एक पिकअप को रोक दिया और तलाशी लेने लगी तो पिकअप के तहखाने से 33,60 बोतल अंग्रेजी शराब,55 बोतल आर एस पैक 750 पीस रायल स्टैग 8 पीएम व आफिसर च्वाइस कंपनी का शराब बरामद किया गया. कुल 636.87 लीटर विदेशी शराब के साथ चैनपुर पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.

वहीं इससे संबंध में चैनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तरप्रदेश से पिकअप में शराब लाया जा रहा है तत्काल एक टीम गठित कर चैनपुर के हजरा के पास वाहन को रूकवाया गया, लेकिन वाहन तेज रफ्तार से भागना चाहा, जहां पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर पिकअप को घेरा गया एवं उसकी जांच पड़ताल की गई. जांच के क्रम में पिकअप के तहखाने से 636.87 लीटर विदेशी शराब बरामद कर पिकअप को चैनपुर थाना लाकर जब्त किया गया एंव दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में चंदन कुमार पिता रामविलास महतो पंचवटी नगर थाना बहादुरपुर पटना व गोलू कुमार पिता दिलीप महतो निवासी मूर्तलीगंज थाना मेहंदीगंज पटना के रूप में की गई है. दोनों तस्करों को मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.