Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में कपड़ा व्यवसाई गोली कांड को लेकर व्यवसायियों एवं पुलिस प्रशासन की बैठक

सीवान के बड़हरिया में शनिवार को एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद की अध्यक्षता में व्यवसायियों की एक आवश्यक बैठक हुई. बैठक में अंचल अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, एसआई अमित कुमार वर्मा, एएसआई शैलेश कुमार सिंह, समेत बाजार के सैकड़ों व्यवसायियों ने भाग लिया.

बैठक के दौरान एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने व्यवसायियों की समस्या को बारी बारी से सुना. बैठक के दौरान सरपंच तथा कपड़ा व्यवसायी अरविंद श्रीवास्तव ने व्यवसायियों की बातों को रखते हुए कहा कि बड़हरिया के व्यवसायी इन अपराधिक घटनाओं के कारण असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. व्यवसायियों में भय का माहौल है. बड़हरिया में अपराधियों का पुलिस के प्रति भय समाप्त हो गया है. जिस कारण अपराधी व्यवसायियों को अपना निशाना बना रहे हैं. बड़हरिया पुलिस द्वारा व्यवसायियों को सुरक्षा मुहैया कराया जाए और व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर बाजार में शाम 4:00 बजे से रात्रि के 8:00 बजे तक पुलिस गस्ती कराया जाए. प्रशासन के सहयोग से बाजार के चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए और बड़हरिया के चौक चौराहों पर आए दिन जाम का निदान किया जाए. सभी बातों को सुनने के बाद डीएसपी अशोक कुमार आजाद ने आश्वासन देते हुए कहा कि व्यवसायियों की सुरक्षा देना पुलिस प्रशासन का पहला काम है. हमारे व्यवसायी सुरक्षित महसूस करें. इसके लिए हर कदम पुलिस उठाने के लिए तैयार है.

उन्होंने व्यवसायियों को सुरक्षा के लिए आर्म्स मुहैया कराने को लेकर आवेदन देने की भी बात कही और सभी चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की जाएगी. जाम से निजात के लिए सीवान से दो ट्रैफिक पुलिस को बडहरिया में नियुक्त की जाएगी. बाजार में शाम 4 बजे से रात्रि के 10 बजे तक पुलिस गश्ती की जाएगी और व्यवसाई गोली कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी. इन सभी आश्वासनों के बीच दुकानदारों से अपनी दुकान कल से खोलने की बात कही. जिस पर सभी दुकानदारों ने अपनी सहमति जताई. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.