Abhi Bharat

कैमूर : पटना से पहुंची कायाकल्प की टीम ने भभुआ सदर अस्पताल के ओपीडी, पोस्टमार्टम हाउस एवं विभिन्न वार्डों का किया निरीक्षण

कैमूर में शुक्रवार को भभुआ सदर अस्पताल के ओपीडी, पोस्टमार्टम हाउस एवं विभिन्न वार्डों का पटना से पहुंची कायाकल्प की टीम ने निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिया.

वहीं जांच में आए पटना कायाकल्प के पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के बाहर और सदर अस्पताल के अंदर साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही विभिन्न वार्डों की भी जांच कर निर्देश दिया गया है और पोस्टमार्टम हाउस में कुछ बातों को लेकर इशू आया है तो उस पर भी टीम द्वारा निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही कायाकल्प एक क्वाल्टी इसू है जिसमे साफ सफाई को लेकर हर चीजों का जांच किया गया है. जैसे में मरीजों को मिलने वाले भोजन, बेड, अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का जांच किया गया है, जिसमें पाई गई कमियों को सही करने को लेकर यहां पर मौजूद पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.

इसके साथ ही उन्होनें बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में अज्ञात शवों को रखने के लिए फ्रिजर की व्यवस्था नहीं है, उसको लेकर विभाग से बात किया जायेगा और जल्द ही यहां फ्रिजर की भी व्यवस्था करा दी जाएगी, ताकि अज्ञात शवों को सही तरीका से रखा जा सके. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के मैनेजर शैलेंद्र कुमार, कायाकल्प की टीम एवं सदर अस्पताल के कई चिकित्सक भी मौजूद रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.