गोपालगंज : दो महीने बाद दौड़ी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
गोपालगंज में थावे-मसरख रेलखंड पर दो महीने बाद सोमवार को गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया.
बता दें कि थावे जंक्शन से निर्धारित समय पर एक्सप्रेस ट्रेन पाटलिपुत्र के लिए रवाना हुई. गोपालगंज, दिघवा दुबौली, मसरख रेलवे स्टेशनों पर ठहराव के साथ रेल प्रशासन ने परिचालन शुरू किया. दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन पर पहले दिन 1250 रुपए का टिकट बुकिंग किया गया.
इसकी जानकारी देते हुए सिधवलिया के स्टेशन अधीक्षक सिकंदर प्रसाद ने बताया कि पुराने समय व पुराने स्टॉपेज के आधार पर ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. लेकिन सामान्य काउंटर से अब पाटलिपुत्र गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन की टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई है. इससे यात्रियों की परेशानी काफी हद तक कम हो गई है. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.