गया : एनडीए के कार्यालय को उपयोग में लाने के लिए मंत्री प्रेम कुमार ने की विशेष पूजा

गया में रविवार को बिहार सरकार के कृषि सह पशु मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ प्रेम कुमार के नेतृत्व में गया में एनडीए कार्यालय के उपयोग हेतु विशेष पूजा किया गया.

इस संदर्भ में बिहार के कृषि सह पशु मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि आज एनडीए कार्यालय का उपयोग में लाने हेतु विशेष विधिवत पूजा पाठ करके किया हूं. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव है उसी का देखते हुए कार्यालय उपयोग लाने हेतु ऑफिस को विशेष पूजा किया गया है. एक बार फिर विभिन्न चैनलों के माध्यम से एनडीए की 165 बहुमत दिखा रहा है और एक बार फिर बिहार में एनडीए कि सरकार बन रहा है.
उन्होंने कहा कि केंद्र में एवं बिहार सरकार के द्वारा विकास कार्य किया जा रहा है बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और समुचित विकास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा विकास की गंगा बह रही है. जनता को उनसे काफी उम्मीदें हैं, एक बार पुनः एनडीए की मजबूत होकर बिहार में सरकार बनाएगी. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.