Abhi Bharat

बेगूसराय : एनीमिया मुक्त भारत अभियान एवं कृमि मुक्ति दिवस को लेकर डीएम ने की बैठक

बेगूसराय में मंगलवार को डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आगामी एनीमिया मुक्त भारत अभियान तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (डिवॉर्मिंग डे) के मद्देनजर कारगिल विजय सभा भवन में बैठक आयोजित की गई.

इस अवसर पर डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र की विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए अंर्तविभागीय समन्वय, ससमय कार्य योजना का निर्धारण, कार्यक्रम /अभियान का अनुश्रवण एवं अपेक्षित रिपोर्टिंग अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए सभी संबंधित विभाग विशेष तौर पर शिक्षा विभाग एवं आईसीडीएस विभाग से संबंधित पदाधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के साथ बेहतर समन्वय रखते हुए अनीमिया मुक्त भारत अभियान तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (डिवॉर्मिंग डे) के साथ-साथ कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने करने का निर्देश दिया. इसी क्रम में उन्होंने सभी पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को संतुलित आहार के साथ-साथ आयरन की अधिकता वाले प्रमुख खाद्य पदार्थों को सेवन करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की जिससे न सिर्फ एनीमिया से सुरक्षा मिलेगी बल्कि अन्य कई प्रकार की बीमारियों से सुरक्षा होगी.

वहीं इस अवसर पर सिविल सर्जन प्रमोद शर्मा ने कहा कि बिहार में अधिकांशतः कुपोषण जनित एनीमिया पाया जाता है जो गंभीर स्वास्थ्य समस्या है तथा इससे शारीरिक एवं मानसिक क्षमता प्रभावित होती है. उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि लोग संतुलित आहार का सेवन करें जिससे शरीर में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्वों यथा प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, खनिज तथा विटामिन की आपूर्ति संभव हो सके. इसी क्रम में उन्होंने शिक्षा विभाग तथा आईसीडीएस से संबंधित पदाधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग से बेहतर समन्वय रखते हुए अपेक्षित सहयोग हो ताकि एनीमिया मुक्त भारत की संकल्पना को साकार किया जा सके. इस दौरान उन्होंने आगामी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (डिवॉर्मिंग डे) एवं मॉप-अप डे के दौरान भी आईसीडीएस विभाग एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से आवश्यक कार्य को पूरा करने को निर्देश दिया गया.

बैठक के दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से एनीमिया होने के कारणों, एनीमिया प्रभावित व्यक्तियों के लक्षण एवं परिणाम, एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत लक्ष्य समूह में आयरन फोलिक एसिड खुराक तथा इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा आईसीडीएस विभाग की जिम्मेवारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा अपेक्षित सहयोग करने का निर्देश दिया. इसी क्रम में उन्होंने 08 नवंबर, 2022 को प्रस्तावित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (डिवॉर्मिंग डे) एवं 11 नवंबर, 2022 को मॉप-अप डे की ससमय तैयारियों तथा अल्बेंडाजोल दवा के समुचित प्रयोग के संबंध में आवश्यक जानकारी साझा की. इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग तथा आईसीडीएस विभाग से संबंधित पदाधिकारियों को कोविड-19 टीकाकरण के विभिन्न डोज लेने से छूटे हुए लोगों को भी कोविड टीका के आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक समन्वय के साथ कार्य करने को कहा.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सिविल सर्जन प्रमोद शर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुगंधा शर्मा (आईसीडीएस), जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी गोपाल मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा), जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, भुवन कुमार सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आदि मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.