Abhi Bharat

नालंदा : कर्मा पूजा के लिए मिट्टी और झाड़ लाने गयी दो सगी बहनों की पईन में डूबकर मौत

नालंदा में कर्मा पूजा के लिए मिट्टी एवं झाड़ लाने गई दो सगी बहनों के पईन में डूबने से मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतका नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनीयमपुर गांव निवासी राम सुचित यादव के 14 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी एवं 12 वर्षीय पुत्री लवली कुमारी हैं.

बताया जाता है कि दोनों सगी बहने कर्मा पूजा के लिए गांव से दक्षिण पंचखुरवा खंधा में मंगलवार को झाड़ एवं मिट्टी लाने के लिए गई हुई थी, तभी पईन से झाड़ी निकालने के दौरान पैर फिसल गया जिससे दोनों गहरे पानी में चली गयी जिससे डूब कर दोनों की मौत हो गई. मौत की सूचना जैसे ही घर वालों को मिली परिजनों की चित्कार गांव में गूंजने लगी. कर्मा पर्व के मौके पर हुए इस घटना से पूरा गांव मर्माहत है.

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. नगरनौसा थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि पूजा के लिए दोनों सगी बहने मिट्टी और झाड़ लाने गई थी तभी पईन में डूबने से मौत हो गई. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.