Abhi Bharat

बेगूसराय : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुप्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम और राजकीय कल्पवास मेले का किया निरीक्षण

बेगूसराय में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुप्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम और राजकीय कल्पवास मेले का निरीक्षण किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सिमरिया गंगा घाट पर सब तरह की सुविधा श्रद्धालुओं को अब दी जाएगी, ताकि कोई दिक्कत गंगा घाट पर ना हो. सीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए सिमरिया घाट पर इंजीनियर के द्वारा बनाए गये नक्शा के अनुरूप स्नान घाट का निर्माण, धर्मशाला का निर्माण, स्थाई शौचालय का निर्माण, धार्मिक अनुष्ठान हेतु मंडप का निर्माण, ओपन स्टेज, स्नान घाट पर चेंजिंग रूम, गंगा आरती हेतु विनिदिष्ट स्थल, श्रद्धालुओं के लिए घाट पर बैठने की समुचित व्यवस्था, प्रकाश की समुचित व्यवस्था के साथ गंगा घाट के पूरब मुक्तिधाम को भी सब तरह से अब विकसित किया जाएगा. सीएम ने कहा कि स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए गंगा घाट पर गंगा पानी के नीचे तक सीढ़ी बनाया जाएगा.

सीएम नीतीश कुमार के साथ में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. वहीं सीएम को संतो ने गंगा व राम दरबार का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया और सीएम को भगवान का चरणा अमृत दिया, जिसे सीएम ने ग्रहण किया. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.