Abhi Bharat

दुमका : आरोग्य मित्र और मेडिकल को-ऑर्डिनेटर के प्रशिक्षण को लेकर कार्यशाला आयोजित

दुमका में गुरुवार को सिविल सर्जन सभागार में “आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” एंव “मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बिमा योजना” के अन्तर्गत सुचिबद्ध अस्पतालों के “आरोग्य मित्र” तथा “मेडिकल कोडिनेटर” का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

प्रशिक्षण सत्र में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार, आयुष्मान भारत की स्टेट कॉन्सेलटेंट स्वेता, आयुष्मान भारत के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर आशीष मिश्रा, एम इंडिया हेल्थ इन्सुरेंस प्राइवेट लिमिटेट के स्टेट कोडीनेटर प्रणव कुमार, जिला डाटा प्रबंधक केडी सिंह, आयुष्मान भारत के संताल परगना डिविजनल मैनेजर सौरभ कुमार उपस्थित थे.

इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में पाकुड़, साहेबगंज और दुमका जिला के प्रखंड स्तरीय अस्पतालों तथा प्राइवेट अस्पतालों, जिला अस्पतालों के आरोग्य मित्र, मेडिकल कोडीनेटर शामिल हुए. इस कार्यशाला में आयुष्मान भारत के सफल क्रियान्वयन, ग्रास रूट स्तर पर बेहतर तरीके से कार्य किये जाने हेतु प्रतिभागियों को आवश्यक मार्ग दर्शन दिया गया. जरूरतमंद लोगो को अधिक से अधिक निशुल्क अस्पतालीकरण पर विशेष दिशा निर्देश दिया गया.

You might also like

Comments are closed.