Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में विधायक हेमनारायण साह ने किया सड़क का शिलान्यास

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज में जदयुु विधायक हेमनारायण साह ने सोमवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चय योजना के अंतर्गत प्रखंड के सारंगपुर पंचायत के एलओ-124 से साहपुर तक बनने वाले 2.30 किमी सड़क का शिलान्यास किया. सड़क के निर्माण में कुल एक करोड़ 12 लाख 10 हजार की प्राक्कलन राशि की लागत बताई गई.

इस मौके पर विधायक ने आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जनता का सेवा ही मेरा मूल उद्देश्य है. मैं आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहता हूं. उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका न्याय सबका मान सम्मान ही मेरा मूलमंत्र है. उन्होंने कहा कि जनता से किए गये हर वायदे को पूरा करने लिए पूर्ण रूप से हर संभव कृत संकल्पित हूं. विधानसभा क्षेत्र में शहर से लेकर गाँव मेरे विकास से अछूता नहीं रहेगा. सभी पंचायतों में सड़क, पुल-पूलिया, बिजली, स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास हुआ है. राज्य की सरकार सभी कल्याणकारी योजनाओं का संचालन सुचारु रूप से कर रहीं है ताकि हर योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल सके. मुख्यमंत्री विकास पुरूष नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है.

मौके पर मुखिया अंजुम प्रमुन, बीडीसी सरीता देवी, वार्ड पार्षद मिथलेश देवी, पुर्व प्रमुख इम्तेयाज अहमद, कन्हैया यादव, सुरेन्द्र प्रसाद, राजकुमार उपाध्याय, हरेन्द्र सिंह, उदयमान सिंह, मनोज कुमार सोनी, रंगलाल पडित, काशी भगत, रंजीत सिंह, हनीफ राय, खुर्शिद आलम, मोहम्मद इयासिन, सकलदेव पडित, नंहक महतो व संवेदक एमएस फकरे आलम आदि लोग उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.