Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में बुनियाद केंद्र ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वृद्धजनों को किया सम्मानित

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को अन्तराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में वृद्धजनों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बुनियाद केंद्र में समाज के वृद्धजनों को अंगवस्त्र के रूप में शाॅल देकर सम्मानित किया गया.

बुनियादी केंद्र के जिला प्रबंधक ने बताया कि 75 वर्ष से लेकर 90 साल तक की वृद्धजनों को सम्मानित किया गया है. जिसमें वृद्धजन दिवस पर सम्मानित किए गए लोगों में कलावती देवी, जलील नाथ, बसंती देवी, सुखल राय, राजेन्द्र सिंह, अहमद हुसैन, पार्वती देवी, चंद्रावती देवी, मदन प्रसाद, खलील मियाँ, कौशल्या कुवर, छठू देवी, पासपती कुवर आदि वृद्धजनों लोगों को दिया गया.

जिला प्रबंधक बाला प्रबंधक बाला कुमारी ने बताया कि वृद्धजनों के लिए सरकार ने हर बुनियाद केन्द्र पर फिजियोथैरपी, वाक तथा श्रवण संबंधी जाँच, आँखों की जांच व उनके इलाज के लिए परामर्श, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल, कृत्रिम अंग, सामाजिपुनर्वास, भावनात्मक परामर्श व रेफरल सेवाएँ सहित कई अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई हैं जो वृद्धजनों को सुविधाएँ दी जाती हैं. वहीं उन्होंने उपस्थित वृद्धजनों के लिए 10 अक्टूबर को विश्व दृष्टि दिवस के रूप में नेत्रहीन व अल्प दृष्टि से संबंधित समस्याओं के लिए बुनियादी केंद्र पर विशेष शिविर के आयोजन की बात बताई.

गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग व विश्व बैंक के संयुक्त प्रयास से पुरे बिहार में बुनियादी केंद्र की स्थापना के पिछे सरकार की यह सोच है कि समाज के वृद्धजन, दिवयांगजन व विधावाएं महिलाएं जो विभिन्न कारणों से जीवन में अपने आप को पिछड़ेपन व उपेक्षित महसूस करने लगते हैं, जिनकी मदद एवं आवश्यक देखभाल कर उन्हें सम्मान तौर पर आत्मविश्वास के साथ जीवन जीने का अवसर मिलें तथा बुनियाद केन्द्र पर इन सभी को विशेष लाभ के साथ साथ सामाजिक देखभाल से संबंधित समस्याओं पर कई तरह के सेवाएँ भी दी जाएँ ताकि ये खुशी-खुशीअपना जीवन जी सकें.

मौके पर अरविंद कुमार सुरेशचंद्र अरूण कुमार, अजेंस कुमार, दिलीप कुमार, जितेन्द्र कुमार, सोनी देवी हेमेंत कुमार दिलीप कुमार शर्मा व राजीव रंजन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.