Abhi Bharat

गोपालगंज : महिला दिवस के अवसर पर छात्राओं ने आत्म सुरक्षा का किया प्रदर्शन

गोपालगंज में कटेया प्रखंड के बच्चन मिश्र उच्च माध्यमिक विद्यालय बगही में गुरुवार को छात्राओं को महिला दिवस के अवसर पर आत्म सुरक्षा का गुर सिखाया गया. इस आत्म सुरक्षा एवं शौर्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं ने दुश्मन को परास्त करने वाले विभिन्न तरह के गुर का प्रदर्शन किया.

बता दे कि बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही रानी लक्ष्मीबाई प्रशिक्षण के तहत विगत 24 दिनों से मनीष तिवारी के नेतृत्व में छात्राओं का प्रशिक्षण कराया जा रहा था, जहां छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. छात्रा करिश्मा कुमारी, सानिया गुप्ता, सौम्या मिश्रा, सृष्टि पांडेय, श्रेया पांडेय, रजनी कुमारी, प्रीति कुमारी, शिक्षा कुमारी, सुनीता कुमारी, तनु कुमारी, खुशबू ठाकुर, स्मिता कुमारी, अंशिका कुमारी, सोनी कुमारी, मनीषा कुमारी, सुरुचि शर्मा व अन्य छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया.

वहीं छात्राओं ने प्रदर्शित किया कि उनको उचित मार्गदर्शन तथा आगे बढ़ने का मौका मिले तो वह अपने दम पर किसी भी मुकाम को हासिल कर सकती हैं. इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण सहयोग रहा. इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने बिहार सरकार का धन्यवाद ज्ञापित पिया और इस तरह के कार्यक्रम को प्रत्येक वर्ष आयोजित करने का आग्रह किया. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.