Abhi Bharat

कैमूर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विचार संगोष्ठी एवं नारी सम्मान समारोह का आयोजन, डीएम ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

कैमूर जिला के भभुआ लिच्छवी भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विचार संगोष्ठी एवं नारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसका कैमूर डीएम सावन कुमार ने फीता काटकर उद्धघाटन किया. मौके पर जिला के कोने कोने से सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंची. कार्यक्रम में डीएम ने बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया.

वहीं डीएम सावन कुमार ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो महिलाओं के लिए 50 % का आरक्षण लागू किया था ताकि महिलाएं भी पुरुष के साथ बराबरी का काम कर सकें. जो कि आज महिलाएं उसपर खरा उतर कर अपने कार्य को बेहतर तरीके से कर रही है और यह साबित कर रहीं हैं कि अगर उनको भी मौका मिलता है तो वह भी अपने गांव समाज के लिए बेहतर कार्य कर सकती हैं. वहीं उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि जो भी महिलाएं अपने कार्य को और बेहतर तरीके से करना चाहती हैं लेकिन किसी कारण वश उन्हें कोई परेशानी हो रही है तो वो महिलाएं किसी भी तरह अपनी बातों को मुझ तक पहुंचाए, ऐसी महिलाओं का हर संभव मदद किया जायेगा और उनका हर संभव जिला प्रशासन के द्वारा मदद किया जायेगा.

इसके साथ ही उन्होनें ने कहा कि महिलाएं और भी शिक्षित हो और अपने हेल्थ से भी मजबूत हो ताकि अतिपिछड़ा समाज को एक नया रस्ता मिल सके. क्योंकि आज भी ऐसे कई जगह है जहां गरीब समुदाय के या अति पिछड़ा समाज की महिलाएं शिक्षा से काफी वंचित हैं. उन्हें भी वहां या उनके बस्ती में जाकर शिक्षित होने के लिए प्रेरित करें ताकि गरीब अतिपिछड़ा समाज की महिलाएं भी शिक्षित हो सकें और शिक्षित होकर अपना हेल्थ और समाज को आगे बढ़ा सके. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.