Abhi Bharat

सीवान : होम गार्ड व अग्निशमन विभाग महानिदेशक पीएन राय ने किया जिले का दौरा, डीएम को दिए कई निर्देश

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में बुधवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा के महानिदेशक सह समादेष्टा पीएन राय पहुंचे. जहाँ उन्होंने समाहरणालय सभा कक्ष में होम गार्ड और फायर बिग्रेड की समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम महेंद्र कुमार समेत होम गार्ड के डीएसपी और एएसपी सहित सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें.

बता दें कि बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2018 में होने वाले अगलगी की घटना से सुगमतापूर्वक निपटना था. महानिदेशक सह समादेष्टा ने कहा कि मार्च महीने के बाद आग लगने की घटना बढ़ जाती है. इसको देखते हुये तैयारी अभी से शुरू करने की जरूरत है, ताकि घटना के अनुपात को कम किया जा सके. ग्रामीण क्षेत्रों में आगलगी की घटना को रोकने के लिये पंचायत स्तरीय कर्मियों के माध्यम से जन-जागृति फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने एक कैलेंडर बनाकर कार्य में लग जाने का आह्वान किया.

वहीं अग्निशमन गाड़ियों के बारें में महानिदेशक ने कहा कि इसकी संख्या कम है. नये वर्ष में कुछ थानों में नयी गाड़ियों की तैनाती की जायेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि मुखिया को जल स्त्रोतों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि आगलगी की घटना के बाद पानी सुगमता से प्राप्त किया जा सके. उन्होंने घटना के दौरान लोगों से दमकल कर्मियों को सहयोग करने की अपील की. जिलाधिकारी को निदेशित करते हुए महानिदेशक ने कहा कि सभी विद्यालय के दीवारों पर फायर ब्रिगेड का नंबर लिखवाए ताकि अगलगी की घटना होने पर सूचना देने में लोगों को परेशानी न हो.

You might also like

Comments are closed.