Abhi Bharat

सीवान : हत्या के विरोध में उपद्रव मामले में पांच नामजद सहित दो सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में मंगलवार की देर शाम महादेवा ओपी क्षेत्र के अहिर टोली निवासी 16 वर्षीय किशोर पप्पू यादव की गोली मारकर की गई हत्या के बाद शहर में बवाल काटने और उपद्रव मचाने वालों पर प्राथमिकी की कार्रवाई शुरू हो गई है. मामले में नगर थाना में पांच नामजद और करीब दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. वहीं महादेवा ओपी इलाके में भी उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है. शीघ्र ही यहां भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

बता दें कि मंगलवार की शाम पप्पू यादव की हत्या के बाद उपद्रवियों ने मालवीय नगर से लेकर जेपी चौक होते हुए पुरे शाहर में सड़क पर आगजनी, दुकानों में तोड़ फोड़ की थी और राहगीरों पर ईंट पत्थर से हमला भी किया था. इस मामले में नगर थाना की पुलिस ने राजेंद्र गुप्ता, राजू श्रीवास्तव, बंटी श्रीवास्तव, प्रदीप मांझी और छोटू को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. नगर थाना के प्रभारी इंसपेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि एफआइआर दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी के लिए पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है.

वहीं महादेवा ओपी प्रभारी फेराज हुसेन ने बताया कि मालवीय चौक पर दुकानों में तोड़फोड़, पुलिस पर पथराव आदि में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. शीघ्र ही प्राथमिकी दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

You might also like

Comments are closed.