Abhi Bharat

बेगूसराय : सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत के बाद बवाल, झड़प में डीएसपी, थानाध्यक्ष, पत्रकार व पुलिसकर्मियों समेत दर्जन भर लोग घायल

पिंकल कुमार

बेगूसराय में सड़क हादसे में अपने साथी की मौत से आक्रोशित छात्रों ने रविवार को एनएच-31 पर ज्ञान भारती स्कूल के समीप टायर जलाकर यातायात ठप करते हुए जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने 40 से अधिक गाड़ियों के शीशे फोड़ डाले. वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन साथी छात्र की मौत से आहत छात्र और आक्रोशित हो गए. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर सड़क को खाली कराया. इसके बाद छात्रों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दिया. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आई है.

मामले में पुलिस ने रोड़ेबाजी कर रहे आठ-दस छात्रों को हिरासत में लिया है. इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दो राउंड गोली चलने की बात भी कही जा रही है. ज्ञान भारती के समीप का पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है. सदर डीएसपी राजन कुमार सिन्हा बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं. मौके पर नगर थाना, मुफस्सिल थाना, लाखो ओपी, सिंघौल ओपी समेत कई अन्य थाना की पुलिस को तैनात किया गया है. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ भी मारपीट किया तथा कई मोबाइल छीन लिए गए.

मिली जानकारी के अनुसार, बाघी निवासी राम प्रकाश राय का पुत्र जीडी कॉलेज का एनसीसी कैडेट विवेक कुमार रात में अपने साथी राहुल भारद्वाज के साथ खम्हार से भोज खाकर लौट रहा था. इसी दौरान बाजार समिति के आसपास अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. गंभीर रूप से घायल दोनों छात्रों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान विवेक कुमार की मौत हो गई. अहले सुबह साथी छात्र के मौत की जानकारी मिलते ही छात्र उग्र हो गए तथा ज्ञान भारती के समीप सड़क पर टायर जलाकर यातायात ठप कर दिया. इसके बाद पावर हाउस चौक से लेकर हर हर महादेव चौक तक सड़क जाम में फंसे दर्जनों वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. कई वाहन चालकों को भी चोटें आई है. बाद में कड़ी मशक्कत केेे बाद पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

You might also like

Comments are closed.