Abhi Bharat

बेगूसराय : टूटी पटरी पर दौड़ी राजधानी एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला

नूर आलम

बेगूसराय में बुधवार को बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया. घटना समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह नगर स्टेशन गढ़पुरा के पूर्वी आउटर सिग्नल की है. जहां आउटर सिग्नल के समीप रेलवे पटरी क्रैक हो गयी थी और जानकारी के अभाव में पटरी से राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेने गुजर गयीं.

घटना के संबध में बताया जाता है कि इसी क्रेक पटरी होकर राजधानी समेत कई ट्रेनें गुजर गई लेकिन संयोगवश कोई हादसा नहीं हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार अहले सुबह पांच बजे गैंगमैन रामजपो पासवान और चंदन राम पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी क्रम में जब आउटर सिग्नल के पास वे पहुंचे तो पटरी को क्रैक देखकर इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी. जिसके बाद रेल प्रशासन सक्रिय हो गया. पीडव्ल्युआई अर्जुन कुमार ने बताया कि जॉइंट पर से पटरी क्रैक हुआ है. तत्काल उसके दोनों तरफ डबल फीस लगा कर ट्रेन परिचालन चालू किया गया.

इधर, स्टेशन अधीक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि समय रहते गैंगमैन द्वारा जानकारी दिए जाने के कारण बड़ा हादसा टल गया. इसलिए इन दोनों गैंगमैन को पुरस्कृत किया जाएगा. गौरतलब है कि ठंड के मौसम में पटरी के क्रेक होने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इसके मद्देनजर विभागों के द्वारा पटरी पर सतर्कता बढ़ा दी जाती है जिसका नतीजा है कि ट्रैकमेन के पट्रोलिंग के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया.

You might also like

Comments are closed.