Abhi Bharat

बेगूसराय : बछवाड़ा विधायक ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, सरकारी सहायता दिलाने का दिया आश्वासन

नूर आलम

बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड के चमथा एक, चमथा दो और विशनपुर समेत अन्य पंचायतों में नाव के माध्यम से बछवाड़ा विधायक रामदेव राय ने पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों के दुःख दर्द को सुना़ तथ चुरा-गुड़, भोजन का जगह-जगह स्टॉल लगाकर व्यवस्था कराया. वहीं पन्नी का भी वितरण करवाया.

गांवों का दौड़ा करते हुए विधायक ने बाढ़ पीड़ितों की दुखड़ा भी सुनी. उन्होंने कहा कि सरकार से जिले को बाढ़ क्षेत्र घोषित करने का मांग किया है. काफी क्षति हुई है. वहीं उन्होंने कहा कि इस आपदा के समय में आपलोग धैर्य बनाये रखें. सरकार से जो भी सहायता मिलने वाला है उसको हर संभव दलायेंगे ताकि बाढ़ पीड़ितों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि जो भी नुकसान हुई है उसको आप सर्वे करने आये कर्मचारियों से अपनी क्षति हुई समान जरूर नोट करवा देंगे. यह आप सबों की जिम्मेवारी है. जैसे किसी घर गिर गया हो, फसल नुकसान हुआ हो उसको जरूर नोट करवा देंगे, ताकि उचित मुआवजा दिया जा सके.

वहीं विधायक के कहने पर पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सह बेगूसराय जिला के प्रभारी सचिव अमृत लाल मीणा ने तेघड़ा एसडीओ डाॅ निशांत कुमार व सीओ सूर्यकांत कुमार के साथ बाढ़ से प्रभावित लोगों के विभिन्न कैम्प पर जाकर स्थिति का जायजा लिया तथा तुरंत प्रभारी सचिव ने तेघड़ा एसडीओ व बछवाङा अंचलाधिकारी को सभी कैम्प पर भोजन व स्वास्थय शिविर अविलंब चालू करने का निर्देश दिया.

You might also like

Comments are closed.