छपरा : मढ़ौरा में डॉ नूतन कुमारी ने दिखाई जन समर्थन की ताक़त, भारी वर्षा के बावजूद जुटी हज़ारों की भीड़

छपरा || जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के इसरौली पंचायत में “जन सुराज” की बिहार बदलाव यात्रा के अंतर्गत एक विशाल जनसभा “बिहार बदलाव संवाद” का आयोजन किया गया. यह जनसभा जन सुराज की भावी प्रत्याशी डॉ नूतन कुमारी द्वारा आयोजित की गई थी. जनसभा में मढ़ौरा प्रखंड के 35 गांवों से भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही.

गौरतलब है कि यह डॉ नूतन कुमारी की तीसरी बड़ी जनसभा थी, जिसमें भारी बारिश के बावजूद हज़ारों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर न केवल जन सुराज के प्रति विश्वास जताया, बल्कि डॉ नूतन कुमारी को खुला समर्थन भी दिया. जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में जन सुराज चुनाव समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार मुन्ना उपस्थित रहे. अपने संबोधन में डॉ नूतन कुमारी ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार की बदहाल व्यवस्था को बदलने के लिए जनता को अब जागरूक होना होगा. उन्होंने आह्वान किया। इस बार वोट अपने बच्चों के भविष्य के लिए दीजिए. उन्होंने मंच से जनता के साथ संकल्प लिया कि इस बार हम सब मिलकर जनता का राज लाएंगे और मढ़ौरा को सुंदर बनाएंगे. वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए किशोर कुमार मुन्ना ने डॉ नूतन कुमारी की सराहना करते हुए कहा कि वे न केवल मढ़ौरा की जनता तक जन सुराज की विचारधारा पहुंचा रही हैं, बल्कि एक ईमानदार, शिक्षित और लोकप्रिय विकल्प के रूप में उभर रही हैं. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जन सुराज जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा करेगा और पार्टी ऐसे ही मेहनती व जनता की पसंद के नेताओं को टिकट देगी. बहरहाल, डॉ नूतन कुमारी की लोकप्रियता व जनता के बीच उनकी सशक्त उपस्थिति ने यह संकेत स्पष्ट कर दिया है कि वे मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से आगामी चुनाव में जन सुराज की ओर से प्रमुख दावेदार हो सकती हैं.
सभा में जन सुराज के जिला एवं प्रदेश स्तर के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे. इनमें राज्य परिषद के सुरेश सिंह, चुनाव समिति के उपाध्यक्ष राम प्रकाश सिंह एवं राजीव रंजन सिंह, सारण जिला प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, राज्य परिषद सदस्य शकील अहमद, मढ़ौरा विधानसभा के उपाध्यक्ष विनोद मांझी, युवा जिला अध्यक्ष कुमार शिवम्, महासचिव भारतेश्वर सिंह मरोड़ा, युवा अध्यक्ष नवनीत राय (सारण व वैशाली), चुनाव समिति मढ़ौरा अध्यक्ष नीलेश सिंह, महिला युवा अध्यक्ष प्रीति रानी, उपाध्यक्ष बाबर खान एवं मोहम्मद मकबूल हुसैन, पूर्व सैनिक व जन सुराज नेता भाई वीरेंद्र सिंह, तथा सारण जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार शर्मा प्रमुख रूप से शामिल थे.(ब्यूरो रिपोर्ट).