Abhi Bharat

नालंदा : डॉ धर्मेंद्र कुमार ने लगाया मुफ्त नेत्र जांच शिविर, हरनौत विस से राजद की टिकट पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

नालंदा में रविवार को राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कृष्णा डेंटल एवं आंख अस्पताल द्वारा चंडी में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. जिसमें सैकड़ो लोगो ने अपने आंख और दांत का चेकअप कराया. इनमें से जिनका मोतिविन्द निकला उसे पटना लेजाकर निःशुल्क ऑपरेशनन कर लेंस लगाया जाएगा ,साथ ही लाने और लेजाने की सुबिधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

शिविर के संचालक डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार वे पूरी तरह से विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं और अगर राजद टिकट देती है तो वे हरनौत विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे.

बता दें कि हरनौत विधानसभा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड में आता है और यह सीट मुख्यमंत्री के प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ सीट माना जाता है. मगर, राजद के भावी प्रत्याशी के रूप में डॉ धर्मेंद्र के आने से इलाके में खलबली मच गई है. क्योंकि डॉ धर्मेंद्र भले ही आज पटना में निजी क्लीनिक चला रहे हैं, मगर नालंदा से इनका पूरा लगाव है. उन्होंने राजगीर के विरायतन में काफी दिनों तक चिकित्सक के पद पर काम किये है और जागरूकता संस्था के माध्यम से वे लगातार सेवा करते रहते है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.