Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में शहाबुद्दीन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखण्ड के खेल मैदान में पूर्व सांसद दिवंगत डॉ मो शहाबुद्दीन साहब मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे हेना शहाव उपस्थित थी, जिन्होंने ने टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काट कर व कबूतर उड़ा कर किया.

उद्घाटन का पहला मैच रांची बनाम यूनाइटेड क्लब सिवान के बीच खेला गया. जहां खेल का दोनो सेशन 40- 40 मिनट का खेला गया. वहीं दोनों टीम शानदार खेल का प्रदर्शन किया. यूनाइटेड क्लब सीवान ने तीन गोल के बढ़त से पहले उद्घाटन मैच जीत कर सेमीफाइनल में अपना जगह पक्का कर लिया. मैच में रेफरी के रूप में राहुल कुमार, संतोष पाण्डेय, नेयाज अहमद वही कॉमेंटेटर लाल बाबू जी, इरफान खान, किशोर श्रीवास्तव थे. रेफरी ने बताया कि रविवार को चाईबासा बनाम मां कामाख्या बॉक्सर के बीच खेला जाएगा.

इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए हेना शहाव ने उनका हौसला अफजाई किया. साथ ही उन्होंने अपने पति पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब के नाम पर आयोजित करने वाले आयोजकों का आभार व्यक्त करते हए कहा कि टूर्नामेंट आयोजित करने में प्रखंड के सभी समर्थकों का बहुत बड़ा योगदान है. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया.

मौके पर रघुनाथपुर विधायक शिव शंकर यादव, पूर्व मंत्री इंद्रदेव भगत, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष लीलावती गिरी, डॉ अशरफ अली, अजय भास्कर चौहान, परमात्मा राम, सहसंयोजक, अधिवक्ता मोहम्मद मोबिन, अध्यक्ष इरफान खान, महताब खान, सुनील चद्रवंशी, नेयाज अहमद, लक्की बाबू, चूली खान, चुना खान, हरेंद्र सिंह, उमाशंकर प्रसाद, अब्दुल कादिर उर्फ सहमत, मो शाहिद, एजाज खान, लडडू यादव, एहतेशामुल हक सिद्दीकी शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.