Abhi Bharat

सीवान : 5वीं बिहार राज्य सबजूनियर हैंडबॉल चैम्पियनशिप हेतु जिले की टीम घोषित, हिमांशु कुमार बने कप्तान

राहुल कुमार

सीवान में शुक्रवार को बिहार राज्य हैंडबॉल संघ द्वारा भोजपुर आरा के रमना मैदान में आयोजित 5वीं बिहार राज्य सबजूनियर हैंडबॉल चैम्पियनशिप हेतु हिमेश्वर खेल विकास केंद्र लक्ष्मीपुर में सीवान टीम की घोषणा जिलाध्यक्ष इष्टदेव तिवारी द्वारा कर दी गई.

चयनित टीम इस प्रकार है, हिमांशु कुमार (कप्तान ) डीटू कुमार, अंगद कुमार, रितेश ठाकुर, रॉकी पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय, विवेक कुमार, विकी कुमार, रामचंद्र चौहान, है जबकि टीम मैनेजर संजीव कुमार गोंड़ एवं टीम कोच राजकुमार ठाकुर बनाये गए हैं.

इस संबंध में सीवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि इस टीम मे वैसे खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिनकी आयु 01/01/2004 के बाद की है तथा सीवान जिला हैंडबॉल संघ से पंजीकृत हैं. इन सभी खिलाड़ियों का चयन बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय रेफरी राधा कुमारी एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक कुमार सिंह, मुकेश पटेल तथा राजकुमार ठाकुर द्वारा किया गया है. इन सभी खिलाड़ियों को राजकुमार ठाकुर एवं मुकेश पटेल द्वारा प्रशिक्षित किया गया है.

गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता 21 से 23 सितम्बर तक आयोजित है. इस प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियो का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम मे किया जायेगा.

इन खिलाड़ियों के चयन पर सीवान के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शरद चौधरी, डॉ शशिभूषण सिन्हा, डॉ रामाजी चौधरी, सीवान जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष इष्टदेव तिवारी, उपाध्यक्ष काशीनाथ मिश्रा, रमेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे, संयुक्त सचिव रंजीत कुमार, मुनीब अंसारी, सहित संघ के सभी पदाधिकारियों ने शुभकामनायें दी है.

You might also like

Comments are closed.