Abhi Bharat

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया एरियल सर्वे

अभिषेक श्रीवास्तव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे के जरिये निरीक्षण किया. उन्होंने हवाई सर्वेक्षण के जरिये बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया.

बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे के बाढ़ प्रभावित कई जिलों का एरियल सर्वे कर हालात का मुआयना किया. भोजपुर के 75 गांव बाढ़ से प्रभावित है. यहां गंगा खतरे के निशान से 107 सेमी ऊपर बह रही है. इससे पहले गुरूवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीघा, हाजीपुर और पटना में नदी के जलस्तर के साथ गांधी मैदान से दीघा घाट तक प्रोटेक्शन वॉल का निरीक्षण किया.

गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण गंगा नदी उफान पर है. बाढ़ के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहत और बचाव कार्य के लिए अफसरों को तैयार रहने का आदेश भी दिया है.

You might also like

Comments are closed.