Abhi Bharat

सीवान : राष्ट्रीय जूनियर महिला हैंडबाल चैम्पियनशिप में बिहार को कांस्य पदक दिलाने वाली खिलाड़ियों के मैरवा पहुंचने पर भव्य स्वागत

नागेन्द्र तिवारी

हिमांचल प्रदेश के बारू साहिब में हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 41 वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हैंडबाल चैम्पियनशिप में बिहार की बेटियों ने भारतीय खेल प्राधिकरण के टीम के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त कर बिहार के लिए हैंडबाल खेल में इतिहास रच डाला.

विदित हो कि इस बिहार की सोलह सदस्यीय टीम में सीवान के मैरवा की पांच बेटियां खुशबू कुमारी, चंदा कुमारी, रागिनी कुमारी, जुगनू कुमारी एवं निभा कुमारी खेल रही थी. इस टीम की कप्तानी मैरवा की बेटी खुशबू कर रही थी जबकि बिहार टीम की प्रबंधक सीवान की सिनीयर महिला टीम की कप्तान एवं राष्ट्रीय रेफरी राधा कुमारी थी. इस पुरी प्रतियोगिता में मैरवा की रागिनी कुमारी ने 36 गोल दागकर विरोधी टीम के दांत खट्टे कर दिए.

इस टीम के मैरवा पहुंचने पर हिमेश्वर खेल मैदान लक्ष्मीपुर में ग्राम पंचायत राज मुड़ीयारी के मुखिया सह सीवान जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय भास्कर चौहान ने एक स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन कर खिलाडीयों को सम्मानित किया एवं बधाई देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. वहीं इस समारोह के मुख्य अतिथि मैरवा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आर एन ओझा ने भी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए मुखिया अजय भास्कर चौहान को इस तरह के समारोह आयोजित कर खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए धन्यवाद दिया तथा इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षक संजय पाठक के खेल के क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा की.

इस अवसर पर मुखिया अजय भास्कर चौहान की ओर से खिलाड़ियों को अंग वस्त्र, एवं खेल किट प्रदान किए गए. जबकि मुख्य अतिथि आर एन ओझा द्वारा नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.वहीं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी लक्ष्मीपुर मैरवा के निदेशक संजय पाठक ने कहा कि इस तरह के समारोह हमारे जनप्रतिनिधी एवं पदाधिकारी आयोजित कर खिलाड़ियों को सम्मानित करे तो निश्चित ही खिलाड़ियों का मनोबल बढेगा और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित होंगे. मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एवं खिलाड़ी अपने प्रिय खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.