Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में बैंक के क्रियाकलाप से क्षुब्ध आगंनबाड़ी सेविकाओं ने किया हंगामा

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज में बुधवार को मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा प्रबंधक के कार्यकलाप से क्षुब्ध आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बुधवार को बैंक में हंगामा किया.

सेविकाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे सभी पिछले पांच दिनों से टीएचआर की राशि निकासी करने बैंक पहुंच रही है. लेकिन बैंक प्रबंधक रुपये नहीं होने का हवाला देते हुए बैरंग वापस भेज दे रहे हैं. इस बाबत कुछ भी पूछने पर डांट-फटकार की जाती है. निकासी फॉर्म जमा करने पर पासबुक को उठा कर फेंक दिया जाता है.

महाराजगंज की आंगनबाड़ी सेविका मीरा देवी, सिमा देवी, वरदा देवी, हेवान्ती देवी, नीला देवी, संगीता देवी अनिता देवी, रीता देवी आदि सेविकाओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि हम लोग पोशाहार के राशि निकलने के लिए लगातार बैंक आ रहे हैं, लेकिन बैंक में रुपया नहीं होने की बात कहते हुए वापस भेज दिया जा रहा है. सेविकाओं ने बताया कि पोशाहार की राशि निकासी के लिए अध्यक्ष को बैंक में साथ लाना पड़ता है. अध्यक्ष का कहना होता है कि हम काम काज को छोड़ कर रोज-रोज बैंक नही जाएंगे. वहीं शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैक मे राशि न होने की वजह से ऐसी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन जो राशि जमा होती है, उसी से काम चलाया जा रहा है.

You might also like

Comments are closed.