Abhi Bharat

बाढ़ : नौका अभियान टीम ने स्वच्छ ग्राम, निर्मल गंगा, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को लेकर निकाली रैली

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

बाढ़ अनुमंडल के नगर परिषद से नौका अभियान टीम 2018 बुधवार की शाम बाढ़ पहुंची. इस टीम में निधि के अधिकारी सहित एनसीसी कैडेट के छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे. सभी ने बाढ़ शहर के विभिन्न जगहों पर घूम घूम कर स्वच्छता के बारे में जागरुकता को लेकर लोगों को समझाया और नुक्कड़ नाटक किया. यह टीम पटना से निकली है और भागलपुर तक जाएगी. इस टीम में कई छात्र-छात्राएं और अधिकारीगण है.

नगर परिषद में पहुंची टीम को नगर परिषद का भरपूर सहयोग मिला नगर परिषद के अध्यक्षा शकुंतला देवी में सभी टीम का भव्य स्वागत करते हुए. नगर परिषद के सभी सफाई कर्मचारी सहित अधिकारीगण ने मिलकर नगर भ्रमण में सहयोग किया. झंडे बैनर और नारे लगाते हुए नगर परिषद के कई वाडों में भ्रमण किया गया.

नेवी के अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि यह टीम पटना से निकली है और भागलपुर तक जाएगी. उन्होंने कहा कि हम लोग 85 कैरड लेकर निकले हैं. जिसमें 25 कैरड बालिका की और 60 कैरड बालक के हैं. पटना से भागलपुर जाने में 10 जगह ठहराव होगा. बाढ़ में आज इनका तीसरा ठहराव है. हमारे सभी तरह पानी में आपदा के लिए लोगों को जगह-जगह समझा रहे हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि इससे स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा.

You might also like

Comments are closed.