Abhi Bharat

सीवान : वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन पूजा के साथ धूमधाम से संपन्न हुई बाबा गणिनाथ की जयंती

नागेन्द्र तिवारी

सीवान में शनिवार को बाबा गणिनाथ जयंती समारोहपूर्वक टाउन हॉल में वैदिक मंत्रों व हवन पूजन के साथ मनाई गयी. जिसमें पुरोहित की भूमिका संस्था के संरक्षक विद्या विनोद प्रसाद ने किया एवं पांच जजमान में बिंदेश्वरी प्रसाद, ओम नाथ प्रसाद, विजय कुमार गुप्ता, रामप्रसाद एवं सुरेश कुमार ने किया. तत्पश्चात सभा का शुभारंभ किया गया.

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा किया संस्था 1986 से शुरू हुआ और निरंतर आज 2018 में हम लोग शामिल हुए हैं, यह अपने आप में गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों में हम लोगों ने गरीब बच्चियों के विवाह में आर्थिक सहयोग और गरीब भाइयों के मरीज के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग करने का कार्य किया है एवं पिछले 2 वर्षों में विधवा एवं गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई-कढ़ाई से जीवन परिचय चलाने के लिए सिलाई मशीन का भी वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि आगे एक सामूहिक सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र संस्था की तरफ से खोलने की योजना है. जिसमें समाज के सभी किसी वर्ग के लोग आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं एवं संस्था गरीब व्यक्तियों के रोजगार हेतु प्रयासरत है. गरीब छात्रों के लिए छात्रावास के लिए भी प्रयास करेगा.

 

वहीं आरा से आये लगभग 40 कलाकारों ने हजारों वर्ष पुरानी बाबा गणिनाथ की जीवनी पर एक जीवंत नाट्य प्रस्तुत कर पूरे सभागार को भक्ति के सागर में सराबोर कर दीया. इस अवसर पर आए अतिथियों का स्वागत संस्था के सचिव मनीष कुमार, उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद, रामबाबू गुप्ता, अशोक साह, संजय गुप्ता, शैलेंद्र कुमार, उमेश्वर कुमार, पंकज कुमार गुप्ता, मनोज मद्धेशिया, संजय शाह, राजेश कुमार, मुनुक, अर्जुन गुप्ता, प्रमोद कुमार, कृष्णा प्रसाद, ओम प्रकाश गुप्ता, अंकित कुमार, राजा राम साह प्रखंड प्रमुख, नगर पार्षद सोनी देवी, नगर पार्षद मीनू देवी, राधिका देवी इत्यादि लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के महासचिव मनीष कुमार ने किया. संस्था के कोषाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, डॉ अभय कुमार, डॉक्टर कृष्ण मोहन प्रसाद व प्रोफेसर रीता कुमारी उपस्थित हुए.

You might also like

Comments are closed.