Abhi Bharat

सीवान : पोषण अभियान के तहत सेविकाओं व महिला पर्यवेक्षिकाओं ने निकाली प्रभात फेरी

राहुल कुमार सोनी

सीवान में शनिवार को जिले में जन आंदोलन के तहत जन-जन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले की सेविकाओं एवं महिला पर्वेक्षिकाओ ने शहर में प्रभात फेरी निकाली. जिसको जिला प्रोग्राम पदाधिकारी तरणि कुमारी ने समाहरणालय से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

बता दें कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार ने देश में कुपोषित बच्चो की संख्या की बढ़ोतरी पर चिंता जाहिर करते हुए पुरे देश में माह सितम्बर, 2018 को पोषण माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. जिसके अंतर्गत माह के पहले सप्ताह में प्रभात फेरी और सेमिनार का आयोजन किया जाना है. उसी के आलोक में शनिवार को सीवान जिले की सेविकाओं एवं महिला पर्वेक्षिकाओ ने शहर में प्रभात फेरी निकाली. समाहरणालय से निकल प्रभात फेरी जेपी चौक, बाटा मोड़ और हॉस्पिटल रोड होते हुए गाँधी मैदान में पहुंच कर समाप्त हुई.

वहीं दूसरी तरफ सीवान समाहरणालय के सभाकक्ष में पोषण के विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी सुश्री रंजीता ने दीप प्रज्वलित कर किया. सेमिनार में जिले तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारिये ने हिस्सा लिया तथा पोषण के गंभीरता पर अपनी बात रखी. सेमिनार में डीडीसी, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, केयर इंडिया के प्रतिनिधि सेसिल, आनंद सिन्हा, सीडीपीओ नीतू सिंह, उषा रानी मिश्रा, सरस्वती देवी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी बड़हरिया, मैरवा, हसनपुरा आदि द्वारा प्रमुखता से पोषण को कम करने पर चर्चा की गई.

You might also like

Comments are closed.