Abhi Bharat

चाईबासा : मजदूरों ने विधायक से मिलकर साई स्पंज प्लांट को बंद होने से बचाने की लगाई गुहार

चाईबासा में झींकपानी प्रखंड अंतर्गत नवागांव स्थित साईं स्पंज प्लांट में कार्यरत मजदूरों ने गुरुवार को विधायक दीपक बिरुवा से मुलाकात की. मजदूरों ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर साईं स्पंज प्लांट को बंद होने से बचाने की मांग की.

ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि हम सब साई स्पंज में काम करने वाले गांव के कामगार है. हमलोग का प्लांट 20 वर्ष पहले गांव वालों के सहमति से स्थापित हुआ है. गांव वासियों ने अपनी सहमती से अपनी जमीन भी दी हैं. उसके बाद से प्लांट अनवरत चल रहा है, पर कुछ आसामाजिक तत्वों के द्वारा बीच बीच में आवागमन बाधित कर बाधा डालते हुए काम को ठप करने का प्रयास किया जाता है. इन दिनों भी विगत 7 दिसंबर से कुछ आसामाजिक तत्वों के द्वारा सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया है. इससे आवागमन बाधित हुआ है और कंपनी का माल ढुलाई बंद हो गया है. ऐसे में कंपनी बंद होने की स्थिति पर आ गई है. यहां कार्यरत मजदूरों में भय उत्पन्न हो गया है कि कहीं प्लांट बंद ना हो जाए. अगर कंपनी बंद हो गई तो मजदूर में रोजी-रोटी पर संकट पड़ जाएगा. इस तरह के परेशानी के कारण मालिक प्लांट बंद करने की सोच रहे है. इससे में हमलोग का रोजगार और परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा. इससे सैकड़ो लोग और आसपास के दुकानदार सभी प्रभावित हो जाएंगे. झींकपानी में एसीसी पहले राजनीति के कारण बंद पड़ा है. यह एक मात्र प्लांट है इसे भी राजनीति करके बंदी के कगार पर लाया जा रहा है. ग्रामीण मजदूरों ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर प्लांट को बंद होने से बचाने की मांग की.

वहीं विधायक ने इस पर आगे की कार्रवाई हेतु प्रशासनिक पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिया और कहा कि जनहित में देखते हुए आगे की कार्रवाई हेतु अविलंब उचित पहल की जाए. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मजदूर महिला पुरुष उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.