सीवान : बड़हरिया के जदयू प्रत्याशी इंद्रदेव पटेल ने भारी हुजूम के साथ किया नामांकन
सीवान || जिले के बड़हरिया विधान सभा से एनडीए के समर्थित जदयू प्रत्याशी इंद्रदेव पटेल ने शुक्रवार को अपना नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान उन्होंने भारी हुजूम के साथ अपने घर नथनपुरा से हजारों गाड़ियों के काफिले से नामांकन यात्रा निकाल अपना नामांकन दर्ज कराया.

बता दें कि अपने समर्थकों संग खुले जीप पे लोगों के आशीर्वाद को प्राप्त करते हुये इंद्रदेव सिंह पटेल तरवारा, बड़हरिया, यमुनागढ़ होते हुए समारहालय पहुंचे. जहां निर्वाची पदाधिकारी के पास अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं नामांकन करने के बाद बाहर निकलते हीं भरी संख्या में समर्थको ने फूलमाला से उन्हें लाद जीत की बधाई दी.
इस दौरान इंद्रदेव सिंह पटेल ने कहा कि हम सादगी से जनता की सेवा करने आये हैं. पत्रकारों के किससे लड़ाई होने के सवाल पर उन्होंने साफ कहा हम किसी से नहीं लड़ रहे हमसे सब लोग लड़ रहें हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम को जनता सर आंखों पर रखी हुई है. मौके पर एनडीए नेता दीनानाथ पटेल, त्रिलोकी पटेल, अनुरंजन मिश्रा, हेमंत कुशवाहा, रहमतुलाह अंसारी व धर्मेंद्र पटेल सहित भारी की संख्या में कार्यकर्त्ता और समर्थक मौजूद रहें. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).
Comments are closed.