Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ पंचकुंडीय श्री हरिहरात्मक महायज्ञ

शाहिल कुमार

https://youtu.be/h07bJCWb_Ns

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के नगर पंचायत वार्ड संख्या में दो में स्थित बाला जी मठ परिसर में मंगलवार को पंचकुंडीय श्री हरिहरात्मक प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की कलश यात्रा के साथ शुरूआत हो गई. मठ परिसर से 5100 कन्याओं ने कलश लेकर पवित्र जलभरण के लिए कलश यात्रा निकाली.

बता दें कि कि कलश यात्रा के साथ ही पुरा शहर भक्तिमय वातावरण माहौल से गुंजने लगा. कलश यात्रा में हाथी घोड़े बैड बाजा के साथ बाला जी मठ परिसर से प्रारम्भ होकर नया बाजार, बाटा मोड़, सिहौता बाजार, राजेंद्र चौक, मोहन बाजार, नखास चौक होते हुए कलेक्ट्री पोखरा पहुंच जल भरकर कर्पूरी पथ पसनौली होते हुए यज्ञ स्थल बाला जी मठ पहुंच कर कलश यात्रा समाप्त हो गयी. कलश यात्रा का नेतृत्व श्री बाला जी मठ के मठाधीश श्री 108 श्री बद्री नारायण दास जी महाराज एवं अयोध्या से पधारे भागवत कथा वाचक श्री 108 श्री अखिलेश्वर दास जी त्यागी महाराज के द्वारा की गयी. वहीं कलश यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था पर नियंत्रण बनाते हुए कई बड़े-बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश के पूर्व सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करा दिया था. शहर के आम नागरिकों ने जल भरने के लिए निकली कन्याओं को कई जगहों पर ठंडे पानी की व्यवस्था किया था. शहरवासियों के द्वारा कलश यात्रा मार्ग को पहले से ही साफ सुथरा कर दिया गया था.

कलश यात्रा में यज्ञ के यजमान संजय कुमार सिंह व अर्चना सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह धनी व रिना देवी, मनोज कुमार सिंह व अनुपम देवी, राजीव रंजन कुमार सिंह व शशि देवी, जयंत सिंह व अहिल्या ठाकुर सुरेन्द्र कुमार व बेबी देवी, विनोद कुमार बरनवाल, विजय कुमार गुप्ता, रामबाबू गुप्ता सपत्नी पूजा अर्चना के लिए यज्ञ स्थल पर सुख शांति, समृद्धि के साथ समस्त क्षेत्रवासियों के लिए मंगलकामना की. कलश यात्रा को सफल आयोजन को लेकर मौके पर रामाशंकर सिंह, प्रतिराम सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, बृजभूषण सिंह, मोहन कुमार पद्ममाकर जी, सतीश कुमार सिंह व अनिल कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना बाबा आदि मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.