Abhi Bharat

सीवान : जीविका दीदियों को दिया गया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

शंकर ठाकुर

सीवान के दरौली प्रखंड में मंगलवार को जीविका दीदियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसके तहत श्रीराम जीविका महिला ग्राम संगठन किशुनपाली एवं गुलाब जीविका महिला ग्राम संगठन महूजा टोला देवरीया के 30 जीविका दीदियो को मशरूम उत्पादन हेतु प्रशिक्षित किया गया.

बता दें कि सारण जिला स्थित रबदे मशरूम उत्पादन केंद्र नरवन में प्रखंड क्रियान्वयन जीविका एवं आत्मा कृषि विभाग द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजत इस प्रशिक्षण शिविर में भूतपूर्व जिला कृषि पदाधिकारी शम्भू कुमार के द्वारा दिया गया.

उक्त बातो की जानकारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक अरविन्द कुमार ने दी. प्रशिक्षण में बीटीएम आत्मा कृष्णा नंदन सिंह, ग्राम संसाधन सेवी नाजो खातून, ज्योति कुमारी, निर्मला देवी तथा जीविका की प्रगतिशील महिला व किसान दीदियो ने भी हिस्सा लिया.

You might also like

Comments are closed.