चाईबासा : मनोहरपुर पुलीस ने अवैध बालू से लदे दो डंपर व चार ट्रैक्टर को किया जप्त
चाईबासा में बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालू का उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है. इसी अवैध कारोबारियों के विरूद्ध मनोहरपुर क्षेत्र में मनोहरपुर एसडीपीओ के निर्देश पर मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार के नेतृत्व अवैध बालू का उठाव व तस्करी पर नकेल कसते हुए क्षेत्र में छापामारी किया गया. इस दौरान अवैध बालू से लदे दो डंपर व चार ट्रैक्टर को जप्त किया गया है. वहीं मनोहरपुर पुलीस अग्रेतर कार्रवाई हेतू जिला खनन विभाग को सूचित किया है.
विदित हो की खनन विभाग द्वारा 8 जून से एनजीटी के आलोक में सरकारी अधिकृत बालू घाटों से बालू का ऊठाव व ढुलाई पर पुरी तरह बंद है. इसके बावजूद बालू माफियाओं के द्वारा बेखौप मनोहरपुर स्तिथ कोयल नदी के बिपुलकुदर, गोपीपुर, सिमिरता के अलावा विभिन्न अवैध बालू घाटों से दर्जनो डंपर, ट्रेक्टरो से भारी पैमाने पर बालू का उठाव व तस्करी बदस्तूर जारी है. बीती रात थाना प्रभारी अमीत कुमार ने अवैध बालू से लदे एक ट्रेक्टर संख्या जेएच 06 एम 1120 को मनोहरपुर बाजार क्षेत्र से एवं मंगलवार की सुबह कोयल नदी के बिपुलकुदर घाट से बालू से लदे दो डंपर संख्या ओआर 14 क्यू 9151, ओआर 09 सी 7056 एवं तीन ट्रेक्टर संख्या ओएफ 14 टी 8405,ओडी 16-1561, एवं ओडी 16-1560 समेत कुल 6 वाहनो को जप्त किया है.
वहीं मनोहरपुर पुलीस की इस कारवाई से बालू मफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. हलांकि जिले भर में यह कार्य चोरी छिपे जारी है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.