Abhi Bharat

चाईबासा : वन पट्टा लाभुकों में आपसी सीमा विवाद का मामला, टोन्टो अंचल में विधायक दीपक बिरुवा ने की संयुक्त बैठक, कुदामसदा-केंजरा-सालीकुटी-बारुतवा गांव क्षेत्र के सीमांकन के लिए तिथि तय

चाईबासा में वनाधिकार अधिनियम के तहत वनपट्टाधारियों के बीच आपसी सीमांकन मामले पर बुधवार को टोन्टो अंचल कार्यालय में विधायक दीपक बिरुवा की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें टोन्टो अंचल अधिकारी अनूप कच्छप, प्रखंड प्रमुख मंगल तुबिद वन आरक्षी शनिचर हांसदा, चंदन कुमार, विमल कुमार समेत सालीकुटी, केंजरा, कुदाममसदा के मुंडा अपने आमीन के शामिल हुए.

बैठक में सभी गांव के नक्शा का संयुक्त मिलान किया गया. तीनों गांव का संयुक्त रूप से ट्रेस नक्शा तैयार कर उक्त सीमा का सीमांकन 6 सितंबर से 9 सितंबर तक और 13-14 सितंबर को बारुतवा-हरताहातु गांव क्षेत्र का सीमांकन वन विभाग पदाधिकारी, अंचल कर्मी और मुंडा-ग्रामीण की उपस्थिति किया जाएगा. इस पर सभी ने सहमति प्रदान की. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संबंधित गांवों में वर्ष 2005 से पूर्व का पट्टा या दखल का रेकॉर्ड है तो व्यक्तिगत या सामुदायिक पट्टा का दावा लिया जाएगा.

बैठक में सालीकुटी मुंडा चोकरो हेस्सा, केंजरा मुंडा जामदार हेस्सा, कुदामसदा मुंडा मारतम लागुरी, बारुतवा, बांडीझारी मुंडा अपने आमीन व ग्रामीण प्रतिनिधि के साथ मौजूद थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.