Abhi Bharat

रामगढ़ : पतरातू के आकाश और उज्ज्वल ने लहराया सफलता का परचम, आकाश को एम्स में मिला 8वां रैंक

खालिद अनवर

रामगढ़ जिले के पतरातू के रहने वाले आकाश और उज्ज्वल ने अपनी मेहनत और कठिन परिश्रम में सफलता की सीढ़ी चढ़ जिले में अपनी पहचान बनाई है. माध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले इन दोनों छात्रों में जहां आकाश कुमार को एम्स के ओबीसी में 8 वां रैंक और जेनरल में 67 वां रैंक मिला है. वहीं नीट के ओबीसी में 148 वां और जेनरल में 692 वां रैंक मिला है. आकाश कुमार ने एम्स दिल्ली से एमबीबीएस करने का इरादा बनाया है. वहीं दूसरी ओर उज्ज्वल कुमार ने जी एडवांस में 19045वां, बेस्ट बंगाल में 659 वां और झारखण्ड कंबाइंड में 37 वां रैंक प्राप्त किया है.

बता दें कि आकाश और उज्वल दोनों ने ओपी जिंदल स्कुल पतरातू में कक्षा तीसरी से ही पढाई की थी. 10 वीं में दोनों को 10 सीजीपीए मिला था. वहीं बात अगर 12 वीं की करे तो आकाश कुमार को 94.6% और उज्वल को 96% अंक मिला था. अपनी इस सफलता के पीछे आकाश और उज्ज्वल दोनो अपने परिजनों और शिक्षकों को सारा श्रेय देते हैं. आकाश के पिता मनोहर प्रसाद जहां पेशे से शिक्षक हैं तो मां मुन्नी देवी एक गृहणी हैं. वहीं उज्ज्वल के पिता नंद कुमार सिंह और माता गायत्री देवी साधारण से किसान हैं.

दोनो विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार ने कहा कि यदि पूरी निष्ठा से हम अपने लक्ष्य को निर्धारित कर लें तो सफलता अवश्य मिलती है. इन विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह सफलता अर्जित की है. इन्होंने विद्यालय और अपने परिवार का मान बढ़ाया है. पूरा विद्यालय परिवार इनकी सफलता से हर्षित है और इनके उज्वल भविष्य के कामना करता है. उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि भविष्य में देश के नव निर्माण में ये अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे.

वहीं इन बच्चों के सफलता पर विद्यालय के पिके डे, एलबी सिंह, पंकज श्रीवास्तव, संतोष गिरी, संतोष पाठक, रमेश प्रसाद सिंह, विजय सिंह, संजीव सिंह, मनोज मिश्रा, राजेश सिंह, नागेन्द्र कुमार, मृत्युंजय कुमार, गौतम हाजरा, एनके झा, एके झा व जीतेन्द्र उपाध्याय सहित समस्त शिक्षकों ने बधाई दी.

You might also like

Comments are closed.