Abhi Bharat

चाईबासा : जिला प्रशासन की पहल से बच्चों के लिए बनाया जा रहा न्यूट्रिमिक्स लड्डू

चाईबासा में कुपोषण से लड़ने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बच्चों के लिए न्यूट्रिमिक्स लड्डू बनाया जा रहा है. यह न्यूट्रिमिक्स लड्डू सबसे पहले सदर प्रखंड के 10 आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को खिलाया जाएगा फिर कुछ महीने के बाद जिला अंतर्गत लगभग सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को न्यूट्रिमिक्स लड्डू खिलाया जाएगा.

बता दें कि इस पूरी प्रक्रिया के संचालन हेतु आठ नए लोगों की नियुक्ति की जा रही है जिनका काम लड्डू को लाना-ले जाना होगा, लड्डू को बनाना होगा और अकाउंट देखना होगा तथा पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग भी करनी होगी. इन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का सर्वे कर ऊंचाई, लंबाई तथा बाजू का नाप लिया गया है. जिस आधार पर बच्चों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जायेगा.

वहीं लड्डू खिलाने के पश्चात बच्चों के शारीरिक विकास की मॉनिटरिंग प्रत्येक सप्ताह जिला स्तर पर तथा उस टीम के द्वारा की जाएगी कि बच्चों में क्या परिवर्तन आ रहे हैं. न्यूट्रिमिक्स लड्डू का अन्यथा प्रयोग तो नहीं किया जा रहा है इस हेतु भी जिला स्तर से पूरी प्रक्रिया की साप्ताहिक मॉनिटरिंग की जाएगी. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.