Abhi Bharat

चाईबासा : पुण्यतिथि पर याद किए गए भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री, कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

चाईबासा में भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि गुरुवार को कांग्रेस भवन में मनाई गई, जहां कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धापूर्वक उन्हें याद किया.

वहीं उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि शास्त्री जी ऐसे सितारे थे, जिनके चले जाने के बाद भी उनकी यादें आज भी सबके दिल में है. 2 अक्टूबर 1904 को एक मध्यम वर्गीय शिक्षक परिवार में रामनगर में जन्म लेकर भी अपनी प्रतिभा से देश के प्रधानमंत्री बन अपनी अमिट छाप छोडी़. अपने सादगी के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे। इनके द्वारा 26 जनवरी 1965 को जय जवान, जय किसान का नारा देकर देश के जवानों और किसानों को अपने कर्म और फर्ज के प्रति सदैव निष्ठावान रहने व खद्यान्न के क्षेत्र में निरंतर प्रगति एवं आत्म निर्भर होने का उमंग जगाया. आज भी उनका ये नारा प्रासंगिक है.

मौके पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतिमा बारी, कांग्रेस जिला महासचिव त्रिशानु राय, कैरा बिरुवा, सचिव अनिता सुम्बरुई, प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, पीटर बारी, चंद्र भूषण बिरुवा, गोपी गोप, सुशील दास, धनेश्वर पान आदि उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.