Abhi Bharat

सीवान : दरौंदा कृषि फार्म में लगी आग, लाखों मूल्य की लकड़ियां जल कर खाक

सीवान में दारौंदा प्रखंड के धनौती स्थित कृषि फार्म में लगे जंगल में गुरुवार की दोपहर में अचानक आग लग गई. जिससे लाखों रुपए मूल्य की लकड़ियां जलकर राख हो गई.

बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर अचानक फॉर्म में आग लगने के बाद जंगल से धुंआ निकलते देख लोगो ने इसकी सूचना कृषि फार्म में कार्यरत कर्मी को दिया. जिसके बाद कार्यरत कर्मी ने कृषि विभाग दरौंदा के कृषि पदाधिकारी बिक्रमा मांझी को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद कृषि समन्वयक रामप्रीत गुप्ता ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम जब तक घटना स्थल पर पहुंचती, उस समय तक आग की लपटे तेज होने के कारण देखते ही देखते सूखे सैकड़ो शीशम के पेड़ सहित अन्य पेड़ धू धू कर जलने लगे.

वहीं आग लगने की सूचना पाकर महाराजगंज, दरौंदा, पचरुखी, सहित अन्य प्रखंडों से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची. जिसके प्रयास से आग पर काबू पाया गया. आग की घटना के संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुस्तफा अंसारी ने बताया कि कृषि फार्म में लगे पेड़ो की टेंडर होने वाली थी. तब तक कृषि फार्म में आग लग गई. आग कैसे लगी, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. (समरेंद्र कुमार ओझा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.