Abhi Bharat

नवादा : रोटी बैंक के बाद अब कपड़ा बैंक की शुरुआत

सन्नी भगत

नवादा में रोटी बैंक की टीम द्वारा अब कपड़ा बैंक की शुरुआत की गई है. जिसे शहर के लोगों का भरपूर दहयोग और समर्थन मिल रहा है.

बता दें कि गरीबों के लिए मसीहा बने दीपक ने लगभग एक साल पूर्व रोटी बैंक की शुरुवात करके एक अनोखी मिसाल कायम की. वह इस कार्य को बड़ी ही शिद्दत व मनोयोग से कर रहे है. उनके इस नेक काम की सर्वत्र सराहना की जा रही है. वहीं अब कपड़ा बैंक की शुरुआत करने पर लोगों ने मुक्तकंठ से सराहना करते हुए इसे सहयोग करने की बात कही. इस अभियान का नगरवासियों ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है कि वे सदा मानवीय मूल्यों की रक्षा में सफल रहते हुए यशस्वी बनें रोटी बैंक वो कपड़ा बैक अब संयुक्त रुप से मिलकर भाईचारे का संदेश देकर इसांनियत का फर्ज मिलकर अदा करेगें.

बता दें कि कपड़ा बैंक का उद्घाटन मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष उदय कुमार यादव ने किया. वहीं कपड़ा बैंक के अध्यक्ष दीपक कुमार यादव ने लोगों से आग्रह किया है कि जरूरत से अधिक रखे गए गर्म कपड़े, सूती कपड़े, चादर, शॉल, कंबल कपड़ा बैंक में जमा कर दें ताकि उसे गरीबों के पास पहुंचाया जा सके.

मौक़े पर मौजूद रोटी बैंक के सचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष अमित राय, शैलेश कुमार सिन्हा, अर्चना सिन्हा, आलोक कुमार, उपेंद्र यादव, समाजसेवी मनीष कुमार सिन्हा, रामबालक यादव आदि मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.