Abhi Bharat

नालंदा : लॉकडाउन में गरीब-असहायों की मदद कर रहे समाजसेवियों को मिला न्यायपालिका का साथ, जिला जज सहित कई न्यायाधीशों ने गरीबों को कराया भोजन

नालंदा में लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोग दाने दाने को मुहताज हो गए हैं. ऐसे में कुछ समाजसेवी आगे बढ़कर उनकी मदद कर रहे हैं. गरीब-मजदूर और असहायों की मदद कर रहे समाजसेवियों को आज बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीशों का साथ मिला.

बता दें कि बुधवार को बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय के जिला जज समेत सभी न्यायाधीश बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी हिरण पर्वत पहुंचकर अपने हाथों से गरीबों को खाना खिलाया. इस मौके पर जिला जज श्याम किशोर झा ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक आपदा से निपटने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में गरीब और असहाय लोगों मदद करना नेकी का काम है.

जिला जज ने कहा कि इन समाजसेवी से लोगों को सीखना चाहिए और गरीबों और असहायों को मदद के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी और साथ ही लोगों से गरीबों की सेवा करने की बात कही. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.