Abhi Bharat

कैमूर : लॉकडाउन के दौरान चोरों ने शिवमंदिर से उड़ाई पीतल की शिवलिंग

कैमूर में कोरोना महामारी के संकट को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मसही गांव के पास शुक्ल मड़ैया पहाड़ी पर स्थित शुकलेश्वर महादेव शिव मंदिर की है. सूचना पर भगवानपुर पुलिस पहाड़ी पर स्थित मंदिर में पहुँच कर जांच में जुटी हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्ल मड़ैया पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर से अज्ञात चोर शिवलिंग को ही उखाड़ कर चोरी कर ले गए हैं. बताया जाता है कि तीन-चार साल पहले भक्तों द्वारा भगवान शंकर के शिवलिंग को पीतल से मढ़ाई कराया गया था. जिसकी कीमत काफी ज्यादा बताई जा रही है, इसी कारण चोर शिवलिंग को उखाड़ चोरी कर ले उड़े.

दरअसल यह जानकारी तब हुई जब एम व्यक्ति बुधवार की सुबह मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए गया, जहां उसने देखा कि मंदिर से भगवान शंकर का शिवलिंग ही गायब है. इसके बाद उसने इसकी सूचना लोगों की दी और लोगों ने भगवानपुर पुलिस को इस चोरी के बारे में जानकारी दी. वहीं जब गांव वाले व क्षेत्र के लोगों को पहाड़ी पर स्थित मंदिर से शिवलिंग की चोरी होने की सूचना मिली तो लोगों में हड़कंप मच गया और सनसनी फैल गई. चोरी को लेकर कई तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गई. वहीं चोरी की सूचना पर भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रोशन व पुलिस बल पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर चोरी के बारे में जांच करने में जुटे हुए हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.