Abhi Bharat

नालंदा : इंटर साइंस टॉपर रोहिणी को डीएम ने किया सम्मानित

प्रणय राज

https://youtu.be/iew-FYPSMAU

नालंदा की  रोहिणी प्रकाश के इंटर साइंस में पूरे सूबे में टॉप होने पर बधाइयों का सिलसिला जारी है. सोमवार को नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह ने रोहिणी को अपने कार्यालय बुलाकर न केवल सम्मानित किया बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए टिप्स भी दिए.

इस अवसर पर डीएम योगेन्द्र सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि नालंदा कि बेटी ने पूरे राज्य में जिले का नाम रौशन किया है. जिलाधिकारी द्वारा प्रेरित किये जाने के बाद रोहिणी और उसके परिवार वाले काफी खुश दिख रहे हैं.

बता दें कि इंटर साइंस में स्टेट टॉपर हुई नालंदा की बेटी रोहिणी प्रकाश इंजीनियर बनना चाहती है. इसके लिए वे पूर्व से ही तैयारी कर रही हैं. साइंस में स्टेट टॉपर रोहिणी को (473) अंक आए है. बिहारशरीफ़ के मुसादपुर कागजी मोहल्ला निवासी महेश प्रसाद एवं प्रगति कुमारी की पुत्री रोहिणी प्रकाश ने प्लस टू उच्च विद्यालय सरबहदी से परीक्षा दी थी. रोहिणी के पिता मोतीहारी में पी डब्लू डी में इंजीनियर है. रोहिणी की प्रारंभिक पढ़ाई बिहार पब्लिक स्कूल में हुई थी. उसके बाद रोहिणी सिमुलतल्ला से मैट्रिक की परीक्षा 86 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुई. इसके बाद वह पटना में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी के साथ साथ इंटर की भी तैयारी कर रही है. वह एक भाई और एक बहन है. बड़ा भाई रोहित प्रकाश भेलौर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है. रोहिणी प्रकाश ने बताया कि वे आईआईटी की प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है और अब एड्भांस परीक्षा देगी. स्टेट टॉपर रोहिणी ने बताया कि वह आगे पढ़ लिखकर इंजीनियर बनना चाहती है उसके बाद उसकी आईएएस बनने की भी इच्छा है.

You might also like

Comments are closed.